भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, मध्यप्रदेश शासन
Login
Home
हिताधिकारी के रूप मे पंजीयन हेतु ऑनलाइन आवेदन करें
वापस जाएं
ऑनलाइन आवेदन
आवश्यक सूचना
शासन के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत नवीन पंजीयन हेतु केवल ऐसे निर्माण श्रमिक ही पात्र होंगे जिनकी सदस्य समग्र आई. डी. का आधार eKYC पूर्ण हैं।
जिन निर्माण श्रमिकों की सदस्य समग्र आई. डी. का आधार eKYC पूर्ण नहीं है, उन्हें अनिवार्यतः अपनी सदस्य समग्र आई. डी. का आधार eKYC करवाना आवश्यक हैं |
उसके पश्चात ही मंडल में निर्माण श्रमिक के पंजीयन हेतु आवेदन करना होगा।
उक्त प्रारूप डाउनलोड कर, जानकारी भर कर हस्ताक्षर करें एवं ऑनलाइन आवेदन करते समय अपलोड करें.
हिताधिकारी के रूप मे पंजीयन हेतु ऑनलाइन आवेदन करते समय ई-श्रम पंजीयन यूनिवर्सल अकाउंट नंबर(UAN) होना अनिवार्य है.
समग्र सदस्य आईडी
समग्र परिवार आईडी
उपरोक्त छवि में प्रदर्शित कोड प्रविष्ट करें.
User's Profile
Loading...