मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल
म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल का गठन वर्ष 2003 में किया गया है। मंडल द्वारा राज्य में असंगठित क्षेत्र के भवन एवं अन्य संनिर्माण कार्यों में संलग्न श्रमिकों का पंजीयन किया जाता है तथा इन श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है।
म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा वर्ष 2004 से भवन एवं अन्य संनिर्माण कार्यों में संलग्न श्रमिकों का पंजीयन किया जा रहा है। वर्ष 2004 से ही पंजीकृत श्रमिकों के लिये सामाजिक सुरक्षा योजनाएं लागू की गई है। वर्तमान में मण्ड्ल द्वारा 19 कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। समय-समय पर यथा-परिस्थिति पंजीयन की प्रक्रिया तथा योजनाओं के प्रावधानों में विभिन्न संशोधन किये गये हैं। इस मार्गदर्शिका के प्रकाशन का उद्देश्य, अद्यतन स्थिति में निर्माण श्रमिक के पंजीयन की प्रक्रिया तथा योजनाओं के प्रभावशील प्रावधानों का संकलन करना है।इस मार्गदर्शिका से निर्माण श्रमिकों, श्रम संगठनों, योजना के क्रियान्वयन से जुड़े शासकीय विभागों को संक्षेप में वर्तमान स्थिति में प्रभावशील योजनाओं तथा उनका लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।